नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) के ऑपरेशन के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े फरीदाबाद मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आतंकियों ने दिल्ली की आजादपुर फल-सब्जी मंडी में हमले के लिए भी रेकी की थी। इसमें आरोपियों ने अपने दोस्तों की मदद ली थी। इसके साथ ही कई अन्य व्यस्ततम बाजारों की भी रेकी की गई थी। दरअसल, इस मॉड्यूल के दो संदिग्ध यूपी के हैं और एक हैदराबाद का रहने वाला है। इस मॉड्यूल में कुछ और संदिग्धों के शामिल होने का शक है। जांच एजेंसियों इसे लेकर जांच कर रही हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में भी संदिग्ध आतंकियों के मददगारों की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में डॉक्टर के घर मिला 300 किलो RDX, एके-47 और कारतूस भी बरामद दिल्ली-एनसीआर के तीन संदि...