शामली, नवम्बर 16 -- शामली। आरएसएस के जिला विमर्श प्रमुख का शनिवार सुबह ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम गमगीन महौल में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। शहर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी भरतलाल बंसल कैराना क्षेत्र के गांव एरटी स्थित प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे। उन्हें जिला विमर्श प्रमुख बनाया गया था। शनिवार सुबह भरत लाल बंसल गोशाला रोड स्थित आरएसएस शाखा पर गए थे, जहां हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। भरत लाल बंसल अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं, जिसमें बड़े बेटे का हाल ही में नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...