जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में शुक्रवार की शाम पुलिस पब्लिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार और संचालन मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार ने किया। बैठक में स्थानीय व्यवसाईयों ने कहा कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय आसामाजिक तत्व बाहरी लोगों को बुलाकर एक गैंग बनाए हुए हैं। इस गैंग के द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री, शराब की बिक्री, व्यवसाईयों से रंगदारी मांगना, किसी के साथ मारपीट कर देना जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यह गंभीर चिंता की बात है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे कि ऐसे तत्वों पर रोक लगाई जा सके। लोगों क...