अयोध्या, अक्टूबर 10 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल चौराहा से सुचित्तागंज संपर्क मार्ग सड़क पर रजिस्ट्री ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर एक युवक का शव सड़क किनारे दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय सानू उर्फ मुफीद पुत्र मो.अमीन निवासी शेखपुर जाफर के रूप में हुई। चर्चा है कि मृतक नशे का आदी था और परिवार से अलग रहकर सोहावल चौराहे के पास एक कमरे में रहकर पेंटिंग का काम करता था। मृतक का अपनी पत्नी से कुछ समय पहले तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे अपने माता के परिवार के साथ पैतृक घर शेखपुर में रहते हैं। थाना प्रभारी रौनाही संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद...