फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- रसूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों द्वारा पुत्रवधू पर हत्या का आरोप लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोड़ा चौराहा नई बस्ती निवासी 65 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राम चरण की सोमवार दोपहर दो बजे संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि पुत्रवधू पूनम की मारपीट से घायल वृद्ध की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने घर के सामने रखे शव को देखा तो कमर और बाजू पर निशान बने हुए थे। यह देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

हि...