शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के अंतर्गत रोजा बाई पास के पास एक निजी स्कूल सामने संदिग्ध अवस्था में रोड के किनारे 43 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने शव की पहचान इमरान निवासी भाटन टोला थाना कोतवाली के रूप में की परिजनों के अनुसार इमरान पंचर जोड़कर जीवन यापन करता था और शराब का आदि था। इमरान की शादी नहीं हुई थी। पुलिस के अनुसार इमरान के सर पर चोट है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...