सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के सोहांस शुमाली गांव के तेनुहवा टोला के दक्षिण पोखरे पर मंगलवार को संदग्धि परस्थितियों में एक पेड़ से दुपट्टा के फंदे के सहारे युवती का शव लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गांव की सावित्री (18) पुत्री मोहित सोमवार को रात में घर से निकली थी लेकिन लौट कर नहीं आई। मंगलवार सुबह पोखरे पर पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर सूचना परिजनों को दी। पुलिस को भी सूचना दे दी गई तो वह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ उस्का बाजार हरे कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण प...