आदित्यपुर, जुलाई 19 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबोहनी धीराजगंज में शनिवार सुबह खून से लथपथ युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। वह बीते सोमवार को ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरांगो मुखी के घर किराए पर रहने आया था। शनिवार की सुबह मकान से बदबू आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कुछ दिन पहले ही यहां रहने आया था। घटना के बाद से उसकी पत्नी और बच्चे गायब है। उन्होंने हत्या की आशंक...