हरदोई, नवम्बर 21 -- सांडी। गांव सठियामऊ में एक किशोरी का शव संदिग्ध हालात में उसके ही बाग में पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन चुपचाप अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह सुरेश की पुत्री संगीता 17 वर्ष घर से चुपचाप निकल गई थी। दोपहर में घर से करीब सौ मीटर दूर खेत में खड़े आम के पेड़ पर उसका शव दुपट्टे के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि संगीता पहले भी पेड़ों पर चढ़ने में माहिर थी। इससे घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। तीन भाइयों और चार बहनों में संगीता मंझली थी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि परिजन किशोरी के दिमागी...