हापुड़, मई 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शाकरपुर में महिला का शव बंद कमरे में पंखे पर लटका मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल में पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। गढ़ के गांव काकाठेर निवासी बुद्धम की बेटी संजना (25) की शादी फरवरी माह में खादर के गांव शाकरपुर में हुई थी। शुक्रवार की दोपहर को संजना का शव संदिग्ध अवस्था में उसके ससुराल में पंखे पर लटका मिला। पति खुशीराम ने बताया कि वह गढ़ में एक अधिवक्ता के पास मुंशी का कार्य करता है। शुक्रवार को उसने घर पर फोन किया तो काफी समय तक फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद उसे संदेह हुआ और देखा कि मकान में बने...