आदित्यपुर, दिसम्बर 6 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन मोड़ स्थित एक स्वीट्स होटल में गुरुवार देर रात एक कारीगर रवि सिंह उर्फ नागरा सिंह (30 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। नागरा सिंह काफी लंबे समय से होटल में कारीगर के रूप में काम कर रहा था। हालांकि, सुबह जानकारी मिलने पर होटल मालिक ने उसे चांडिल सीएचसी में भर्ती कराया, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह चेलियामा का रहनेवाला था। बताया जाता है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे होटल स्टाफ के साथ खाना खाने के बाद नागरा सिंह सोने चला गया। शुक्रवार तड़के जब स्टाफ उसे जगाने गये तो वह अचेत पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक अथवा किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी मौत हुई है। बता दें कि नागरा सिंह का तीन वर्ष पूर्व शादी ...