सहारनपुर, अप्रैल 8 -- नानौता। संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की देर रात क्षेत्र के गांव खुडाना अंडरपास के निकट रेलवे ट्रैक पर लगभग 24 वर्षीय एक युवक कटा हुआ पडा था। इसके ऊपर से रात्रि मे कईं ट्रेन भी गुजर गई। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान गांव खुडाना निवासी सुमंत पुत्र रकम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...