लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- क्षेत्र के गांव पटना में एक युवक अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, गांव पटना निवासी 40 वर्षीय शोविंद्र उर्फ राम जी अपने घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे आपसी विवाद के चलते दिल्ली में नौकरी कर रहे थे। घर पर अकेले रहता था। बुधवार को शाम 7 बजे करीब उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर एसआई संजीत तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है। निरीक्षक उमेश चौरसिया ने बताया युवक घर में अकेला रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...