पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पुलिस ने हांसी बेगमपुर पंचायत के जिंदापुर में संदिग्ध परिस्थिति में खड़ी एक कार की जांच के दौरान विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार लंबे समय से घर के किनारे संदिग्ध रूप से खड़ी है। जांच के क्रम में पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 750 एमएल की खुली बोतल में करीब 200 एमएल विदेशी शराब मिली। मौके से कार के ड्राइवर मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मोनू यादव कसबा थानाक्षेत्र के मलहारिया का रहने वाला बताया जाता है और बचपन से अपने मामा के यहां रह रहा था। पुलिस ने उसे आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...