धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आतंकी संगठन अलकायदा और आईएसआईएस से जुड़े संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के संदिग्ध आतंकियों की एटीएस कुंडली खंगाल रही है। वासेपुर, भूली और कोडरमा से गिरफ्तार चारों से वास्ता रखने वाले एक दर्जन लोग एटीएस के रडार पर हैं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एटीएस ने कई लोगों को भले ही छोड़ दिया है, लेकिन उनकी गतिविधियों पर नजर है। एटीएस ने वासेपुर के अलीनगर में रहने वाले गुलफाम हसन, भूली के आजाद नगर अमन सोसाइटी व शमशेर नगर गली नंबर 3 में रहनेवाले आयान जावेद और उसकी पत्नी शबनम परवीन तथा अमन सोसाइटी गेट नंबर में किराए के मकान में रहने वाले शहजाद आलम के पास से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल, लैपटॉप, डायरी और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपियों के पास से जब्त सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच होगी। मोबाइल और लैपटॉप की व...