संभल, दिसम्बर 3 -- बारात में जा रहे किशोर की हत्याकर शव रजपुरा क्षेत्र में सिंघोली गांव के जंगल में फेंक देने और उसके भाई के अपहरण मामले में पुलिस की आठ टीमें संभल ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी दबिश दे रही हैं। पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ करने के बाइ अब तमाम रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है, 50 से अधिक कैमरों को खंगाल चुकी है, लेकिन अभी न तो किशोर मिल पाया है और न ही आरोपी पकड़ा जा सका है। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीमों के हाथ कुछ साक्ष्य लगे हैं, जिन पर कार्य किया जा रहा है। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा के पास सिंघोली गांव के जंगल में शनिवार सुबह बहजोई क्षेत्र के गांव आलपुर मेथरा निवासी अमरपाल (14 वर्ष) पुत्र राम अवतार का शव गन्ने के खेत में मिला था। घटनाक्रम के अनुसार, अमरपाल और उसका भाई कमल धनारी क्षेत्र के गांव मझ...