पाकुड़, जनवरी 7 -- संदिग्धों पर रखें नजर, चलाएं सघन गश्त अभियान: एसडीपीओ पाकुड़। प्रतिनिधि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिसंबर महीने में कितने केस दर्ज हुए और कितने का निष्पादन हुआ जो केसेस रह गए उस पर चर्चा हुई। चोरी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस को लेकर चौकीदार के माध्यम से संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर नजर रखने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए दागियों की नियमित जांच करें। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग से ही पीड़ितों को न्याय मिलेगी। न्याय फाइलों तक ही सिमटा नहीं रहे बल्कि वे पीड़ितों त...