फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 2 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट गंगा किनारे माघ मेले का शुक्रवार शाम डीआईजी हरीश चंदर ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। डीआईजी गंगातट के दक्षिणी हिस्से पर पहुंचे और पूरे मेले का भ्रमण किया। जिला पंचायत के कार्यालय में बैठकर सीओ, पंचायत कर्मियों से मेले की सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को लेकर जानकारी की। डीआईजी ने स्नानघाट का निरीक्षण किया। कहा कि गहरे पानी की ओर श्रद्धालुओं को जाने से रोका जाये। बेरीकेडिंग घाटों पर हेा और पुलिस की तैनाती रहे। मेला क्षेत्र में बराबर पुलिस टीम गश्त करे। काफी देर तक रुकने के बाद डीआईजी अधीनस्थों को निर्देशित कर वापस लौट गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम गजराज सिंह, सीओ राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...