फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद दोआबा में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। शहर के भीड़भाड़ और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सोमवार देर रात से पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। मंगलवार को एएसपी की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों में भरोसा जगाया। पुलिस टीम ने बाकरगंज, चौघड़िया, लालबाजार, चौक, मुराइन टोला सहित प्रमुख इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और खाली पड़ी इमारतों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ड्रोन से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला और लॉज में भी सघन जांच की जा रही है। देर रात से ही सभी थानों को टोल प्लाजा और सीमावर्ती क्षेत्रों...