हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इसी क्रम में हरदोई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, टिकट खिड़की, वेटिंग हॉल, आउटर सिग्नल और प्रवेश द्वार पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की गहन जांच की गई। पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली और उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। जीआरपी प्रभारी पंकज भास्कर ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री पर कड़ी निगरानी रख रही है। सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की ...