आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी युवक की संदिग्धावस्था में उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उसके पिता ने मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी 24 वर्षीय संदीप अपने पिता सुरेंद्र के साथ चंडीगढ़ में रहता था। 20 दिन पूर्व वह घर आया था। रविवार को अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। पिता सुरेंद्र ने बताया कि 20 नवंबर को मेरा बेटा एक व्यक्ति के साथ अहरौला गया था। वहां मारपीट हुई थी। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजन शव के लेकर फूलपुर कोतवाली आए। पित...