कोडरमा, जुलाई 29 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो में 20 वर्षीय सुमित कुमार वर्मा उर्फ प्रिंस, पिता प्रदीप कुमार वर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर घर वालों के अनुसार सुमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। फिलहाल सुमित की किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...