संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- लोहरौली/सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरियवां के राजस्व ग्राम बउलिया में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। हत्या व आत्महत्या का राज पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा। बउलिया निवासी राकेश के बाबा राम मिलन ने बताया कि शुक्रवार को खेत की निराई कर रिंकी (28) पत्नी राकेश घर वापस आई थी। उन्होंने बताया कुछ देर बाद पोता राकेश घर आया। रात करीब आठ बजे किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व झगड़ा हुआ था। बाबा ने बताया खाना खाकर पूरा परिवार सोने चला गया। रिंकी घर के अन्दर अपने कमरे में सोने चली गई। जबकि राकेश घर के बाहर सो गया। बाबा ने बताया रात करीब 11 बजे राकेश अन्दर गया तो देखा ...