पीलीभीत, अगस्त 5 -- पूरनपुर, संवाददाता। गांव में मध्य रात्रि संदिग्धावस्था में घूम रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड लिया। पूछताछ में युवक स्पष्ट जबाव नहीं दे सके तो पहचान के लिए भी कुछ पास नहीं था। ग्रामीणों ने इसके बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। हजारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में सोमवार रात लगभग 12 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में चोरों की मौजूदगी की सूचना फैली। सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और गांव में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक रात के अंधेरे में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे और उनके पास किसी प्रकार की वैध पहचान या संतोषजनक जवाब नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश ...