सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मोहाना थाना क्षेत्र के रमजान नगर निवासी एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रमजान नगर निवासी चंदन गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को मौत हो गई। उसकी मां विमला देवी ने मोहाना थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके लड़के चंदन को ससुराल वालों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया इससे उसकी मौत हो गई। विमला देवी ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले चन्दन की शादी मोहाना बाजार निवासी रामप्रसाद की पुत्री शीला से हुआ था। शादी के बाद आए दिन बार बार लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। कुछ दिन पहले मोहना थाना पर पंचायत भी हुई थी। बुधवार को शीला को भेजने के लिए बात हुई ...