बांदा, जनवरी 21 -- बांदा। नरैनी रोड स्थित हज़रत मिस्कीनशाह वारसी का 107वां सालाना तीन दिवसीय उर्स बुधवार की सुबह से शुरू हो गया। इस उर्स में देश भर से आये हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग शामिल रहे। बुधवार की सुबह दरगाह में ग़ुस्ल की रस्म अदायगी के बाद संदल व चादर पोशी हुई। इसके बाद खानकाही कव्वालियों की महफिल सजाई गई। दोपहर में अलीगंज स्थित स्व. सगीर हुसैन वारसी के आवास में शहज़ाद हुसैन वारसी की तरफ से खानकाही महफ़िल सजाई गई। कव्वाल पार्टी जुनैद मुरली शाहजहांपुर, अब्दुल हफ़ीज़ सैय्यद सरावां प्रयागराज, जावेद अज़ीम अमरोहा, वकील जहांगीरी बेलाताल, शहज़ादे बांदा, दिलबर ताज नागपुर, वकील साबरी बांदा ने खानकाही कलाम सुनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...