मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जमालपुर-मुंगेर रेल मार्ग पर 5 नंबर गुमटी संदलपुर के समीप सोमवार की शाम करीब 5 बजे ट्रेन से कट कर 20 वर्षीय युवक अंकेश कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। मृतक के पास से मिले आईडी कार्ड के अनुसार उसकी पहचान कासिम बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ी मिर्जापुर निवासी अंकेश कुमार पिता दिलीप ठाकुर के रूप में हुई। तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल मुफस्सिल थाना क्षेत्र रहने के कारण शव को कब्जे में लेकर मुफस्सिल थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने परिजन पहुंच कर शव की शिनाख्त किए हैं। परिजन क...