कौशाम्बी, अगस्त 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने बीआरसी चायल में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण चल रहा है। इसे सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य निधि शुक्ला एवं डायट मेंटर अनामिका शर्मा गुरुवार को बीआरसी चायल पहुंची। उपस्थित शिक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने बताया कि आपका विद्यालय आपका कर्मक्षेत्र है और इसको सजाने संवारने की जिम्मेदारी आपकी है। आपकी शिक्षा का केंद्र बिंदु विद्यार्थी होना चाहिए क्योंकि उसी के इर्द-गिर्द परिषदीय विद्यालयों का ताना बाना बुना गया है। प्रत्येक विद्यार्थी निपुण बने इसके लिए विद्यालयों में किताबें नए कलेवर में भेजी गई है। प्रत्येक शिक्षक यह सुनिश्चित करे कि उसे संदर्शिका के अनुसार ही ...