सीतापुर, अक्टूबर 30 -- सीतापुर, संवाददाता। कई महीनों से जंगली जानवरों का आतंक जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार बना हुआ है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार रात संदना के उत्तरथोक गांव में घर की छत पर तेंदुआ देखे जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण रात भर लाठी डंडे से लैश होकर जागकर रात काटने को मजबूर रहे। गांव में कई जगह तेंदुआ के पग चिन्ह भी मिले हैं। जिसकी पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने भी की है। उत्तरथोक गांव के भानू प्रताप तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर रात दीनू पाण्डेय की छत पर सबसे पहले तेुदंआ देखा गया। लोगों के चीख पुकार मचाने पर तेंदुआ भागकर आनंद बाजपेई की छत पर चला गया। इसके बाद पास में ही स्थित दीनू के घर पर लगी टिन पर कूदकर सुरेश के घर की तरफ भागा। इसके बाद सुरेश के घर के सामने से भाग गया। तेंदुआ देखे जाने की खबर फैलते ही...