मोतिहारी, मई 21 -- पकड़ीदयाल, निसं। थाना क्षेत्र के चोरमा पंचायत के अकौना गांव में एक महिला का संदग्धि स्थिति में पुलिस ने शव बरामद किया है मृतका की पहचान रिंकू देवी(27) पति राकेश शाह के रूप में हुई है। मृतका रिंकू देवी के ससुराल वालों ने बताया कि सुबह में घर खोला गया तो बस्तिर पर शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को की गई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतका के ससुर अच्छेलाल व सास कबूतरी देवी ने बताया कि आठ माह का पोता है । दूध पीने के लिए रो रहा था। रूम के अंदर जाकर देखा गया तो रिंकू देवी बस्तिर पर पड़ी थी। वहीं मृतका के मायके पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपालपुर है । मृतका रिंकू देवी व राकेश शाह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। वहीं संदर्भ में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि संदग...