दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। रानेश्वर प्रखंड के दिगुली में स्थित संताल काट पोखर के सामने संथाल हुल अखड़ा के सदस्यों ने मंगलवार को सूर्या नारायण हांसदा के पुलिसिया एनकाउंटर के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। अखड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरन व सरकार से मांग किया किया कि इस एनकाउंटर का सीबीआई जांच किया जाय। अगर जल्द ही सीबीआई जांच नहीं किया जाता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर अखड़ा के सचिव सिमल हांसदा, अध्यक्ष सुनील मुर्मू, राजकिशोर मरांडी, सुखलाल मरांडी, बिपोनाथ मरांडी, साजिब मुर्मू ,रामधन मरांडी, बर्नाड हेम्ब्रम ,बोधोनाथ हेम्ब्रम महादेव हेम्ब्रम आदि मौजूद थे । फोटो-16दुमका-225, कैप्सन- मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते संथाल हुल अखड़ा के सदस्य

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...