साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- साहिबगंज। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरी के रोकथाम को लेकर चली दो दिनों की छापेमारी अभियान में संथाल परगना में साहिबगंज सर्किल अव्वल आया है। यहां बिजली चोरी सबसे अधिक मामले थाने में दर्ज कराए गए हैं। जुर्माना के मामले में देवघर सर्किल अव्वल है। जानकारी के अनुसार साहिबगंज सर्किल में 7 व 8 अक्टूबर को चले विशेष अभियान में साहिबगंज और पाकुड़ के 472 स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने पर 106 केस अलग-अलग थानों में दर्ज कराया गया है। इसी क्रम में पाकुड़ व साहिबगंज जिले में 16,84,000 रुपए जुर्माना गठित अलग-अलग टीम ने की है। दुमका सर्किल में 290 जगह पर रेड की कार्रवाई हुई और 74 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए। दुमका सर्किल में 8.15 लाख जुर्माना लगाया गया। देवघर सर्किल में 298 ...