दुमका, अक्टूबर 21 -- मसलिया प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने दिवाली पर बच्चों के द्वारा पटाखा न फोड़ कर उस पैसे से जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानव सेवा ही परम धर्म है,इस कथन को चरितार्थ करने की पहल किया है। ये इस विद्यालय की एक अभिन्न परंपरा बन गई है, जो पिछले कई सालों से चली आ रही है। इस वर्ष भी इस विद्यालय के बच्चों ने इस परंपरा का निर्वहन करते हुए तपेदिक के 5 मरीजों को पोषक भोजन के लिए दो महीने के लिए 1000 रुपए की पौष्टिक भोजन सामग्री उपलब्ध कराया। इस मौके पर हारोरायडीह ग्राम के गडन हांसदा, पलासी ग्राम के माणिक मरांडी, तालडांगाल ग्राम के माकुली किस्कू, आमदहा ग्राम के आशामुनि देवी एवं अजीत सिंह को लाभान्वित किया गया। इन मरीजों की सहायता के पश्चात विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे आस...