बोकारो, जून 18 -- संत जेवियर विद्यालय में 16 और 17 जून को शिक्षकों के लिए दो दिनों का महत्वपूर्ण अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करना था ताकि वे भी निरंतर विद्यालय व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए नया प्रयास करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज ने सभी का स्वागत किया और स्कूल के दर्शन और लक्ष्यों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य ने शिक्षण विधियों पर गतिशील सत्र का नेतृत्व किया। उन्होंने शिक्षा के संबंध में संत पोप फ्रांसिस के विश्लेषण का भी उल्लेख किया। फ्रांसिस शिक्षा को तीन पहलुओं के तहत देखते हैं। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह प्रेम का कार्य है, शिक्षा एक गतिशील वास्तविकता है; आशा का एक कार्य भी है। शिक्षा एक ऐसा कारक ...