मेरठ, अप्रैल 10 -- मेरठ। माधवपुरम स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को श्री हनुमान मंदिर में पुष्पांजलि सभा व वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ। श्री श्री 1008 बाबा ज्वाला गिरि महाराज ने 450 वर्ष पूर्व श्री हनुमान मंदिर माधवपुरम चौपला दिल्ली रोड में जीवित समाधि ली थी। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व ब्रह्मलीन श्रीमहंत तारकेश्वर नंद गिरि महाराज के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर, गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष महंत नारायण गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा व वार्षिक भंडारे में देश भर से संतों व भक्तों ने भाग लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री हनुमान मंदिर माधवपुरम चौपला दिल्ली रोड प्राचीन सिद्ध पीठ है। यहां जो भी ...