रांची, जून 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। कोकर के संत स्टीफन चर्च में गुरुवार को पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार की विधि गुरुवार को पूरी की गई। इसमें 29 बच्चों का पवित्र ढृढ़ीकरण संस्कार पूरा कराया गया। विधि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने पूरी कराई। उन्होंने कहा कि परमेश्वर के द्वारा दिए गए आत्मिक फल दान और सदरगुण को जीवन में अपनाते हुए आत्मिक जीवन में आगे बढ़ते जाना है। सबसे मुख्य और बड़ी आज्ञा अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करना है। बिशप के साथ धर्मविधि पूर्ण कराने में डायसिस सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, खजांची रेव्ह अनिल डाहंगा, सीडीईएस सचिव रेव्ह शामवेल भुईंया, प्रोपर्टी मैनेजर रेव्ह शामवेल नाग के अलावा रेव्ह एस डेविड, रेव्ह एन समद ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर पेरिश सचिव लिनस कुजूर, सुदर्शन हेमरोम, रेव्ह जॉनसन बारला, रेव्ह संजीत खलखो, दीपक ...