आगरा, अगस्त 29 -- कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र परिक्रमा मार्ग स्थित भैरवजी मंदिर में गुरुवार सुबह यात्रियों के साथ पूजा कराने आए एक व्यक्ति ने संत प्रकाश आनंद के साथ मारपीट कर डाली। इस घटना से आहत होकर संत ने अन्न जल त्याग दिया। इसके बाद तीर्थ नगरी में अफरा तफरी मच गई। तमाम लोग मंदिर पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जैसे तैसे दोपहर बाद तक संत को मनाया गया। तब जाकर स्थानीय लोगों के साथ संत ने लहरा गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान किया। लोगों ने बताया कि सुबह मंदिर में संत प्रकाश आनंद पूजा कर रहे थे। तभी यात्रियों को पूजा कराने के लिए एक विप्र समाज से लोग पहुंचे और यात्रियों द्वारा अर्पित भेंट सामग्री को वह अपने साथ ले जाने लगे। संत प्रकाश आनंद ने कहा कि आज तक ऐसा किसी ने नहीं किया। इसी बात पर वह विप्र क्रोधित हो गए और कहासुनी शुरू...