भागलपुर, दिसम्बर 21 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर महर्षि संत सेवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर खासकर महर्षि मेंहीं योगाश्रम मुरली पहाड़ी ईशीपुर बाराहाट से शोभायात्रा निकाली गई। पहाड़ी पर सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया। प्रवचन मिश्री दास बाबा, संजय पोद्दार, योगेश कौशल, गुरुदेव साह आदि ने किया। गुरुभजन रूबी देवी, रेणु भगत आदि ने प्रस्तुत किया। आरती पश्चात आश्रम के ट्रस्ट के परमानंद केजरीवाल, बबन राम, मुकेश आजाद, मुखिया लाल मनी साह आदि के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन हुआ और 90 लोगों के बीच कंबलों का भी वितरण किया गया। पीरपैंती और शेरमारी में भी प्रभात फेरी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...