सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- शिवधाम मंदिर परिसर में चल रही श्रीरामकथा के दौरान गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भक्तों को संत दर्शन एवं कथा श्रवण का विशेष अवसर मिला। कथा व्यास महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशानंद महाराज एवं महामंडलेश्वर राजेश्वर दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित कथा में महाराज ने व्यासपीठ से विश्वामित्र प्रसंग, सीता स्वयंवर, अहिल्या उद्धार, जनकपुरवासियों को संदेश और भगवान परशुराम संवाद का मनोहर वर्णन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। महामंडलेश्वर राजेश्वर दास महाराज ने कहा कि गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर आप सभी को प्रभु श्रीराम की कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। प्रभु श्रीराम ने सदैव राष्ट्र और समाज कल्याण को सर्वोपरि माना। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि...