मथुरा, जनवरी 17 -- परिक्रमा मार्ग स्थित सुदामा कुटी आश्रम के संस्थापक संत सुदामा दास महाराज के वृंदावन आगमन के शताब्दी महोत्सव एवं जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जयंती महोत्सव कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य सातवें दिन आयोजित संत विद्वत सम्मेलन में वक्ताओं ने संत सुदामा दास महाराज के द्वारा किए गए सेवा कार्यों का गुणगान किया। साथ ही भक्तों द्वारा 108 श्रीराम महायज्ञ में राम नाम जप के साथ आहुति दी गईं। संत संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए खोजी द्वाराचार्य रामरीछपाल देवाचार्य ने कहा कि संत सुदामा दास महाराज ने सेवा के संकल्प के भगवत भक्ति के माध्यम से भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। महंत मैथिली रमण शरण और महंत राममंगल दास ने कहा कि संत सुदामा मार्ग महाराज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से सबक लेते हुए उन...