लखीमपुरखीरी, जून 17 -- ग्राम बांसगांव के दुर्गा माता मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ और विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ में अरणी मंथन कर अग्नि को प्रकट किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास वेदनाथ, सुदीप शुक्ला, रमा किशोरी ने मनु और सतरूपा की कथा को श्रवण कराते हुये बताया कि मनु और सतरूपा महाराज ने बरबस ही अपना राज पाठ अपने पुत्रों को देकर नैमिष धाम मे जाकर कठोर तब किया। उनके द्वारा कठोर तप करने से उनके सामने भगवान विष्णु भगवान प्रकट हुए और कहा कि राजन हम आपकी तपस्या से प्रसंन्न है। कोई वर मांग लो, तब उन्होने कहा कि हे प्रभु हमारे मन मे जो भी अभिलाषा है। वह आप भलीभांति जानते है। इस अवसर पर यज्ञ व्यवस्थापक कथा व्यास बैजनाथ, दिनेश मिश्रा, सोनू मिश्रा,राकेश मिश्रा, प्रमोद तिवारी सुरेश चन्द्र शुक्ला मुकेश मिश्रा, अम...