प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। गंगा समग्र के माघ मेला शिविर में मंगलवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें गंगा की अविरलता और निर्मलता विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन में संत समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गंगा संरक्षण के लिए जन-जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य वक्ता गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि गंगा समग्र जन जागरण और रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से गंगा की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में फैले अंधविश्वास और अंधभक्ति के कारण पूजा सामग्री व कपड़े गंगा में प्रवाहित करने की प्रवृत्ति को समाप्त करने में संत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। संत मनीष आश्रम ने कहा कि गंगा के उद्गम से लेकर किनारे तक बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों से नदी ...