हरिद्वार, अगस्त 10 -- जूना अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की प्रथम पुण्य तिथी पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों और श्रद्धालु भक्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता करते हुए जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और देश को एकता के सूत्र में बांधने में संत महापुरुषों की हमेशा अहम भूमिका रही है। ब्रह्मलीन पायलट बाबा ने योग और अध्यात्म के माध्यम से जिस प्रकार समाज का मार्गदर्शन किया। वह सदैव स्मरणीय रहेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि अखाड़ों आश्रमों में भाई-भतीजावाद कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। भ...