बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- संत शिरोमणि रविदास जी के विचार समाज के लिए प्रेरणादायक फोटो संत : शहर के आईएमए हॉल में संत शिरोमणि रविदास जी को नमन करते लोग। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन द्वारा बुधवार को शहर के आईएमए हॉल में संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजगीर के विधायक कौशल किशोर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष शंकर रविदास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शंकर रविदास ने कहा कि संत रविदास जी के आदर्श और विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम के दौरान संत रविदास जी के जीवन, उनके सामाजिक सुधारों और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज में समानता, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। जयंती समारोह में बड़ी संख्या ...