रामगढ़, फरवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ग्राम कुरूम में संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह में गुरूवार की रात जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो एवं बतौर विशिष्ट अतिथि चित्तू महतो उपस्थित हुए। अतिथियों ने फीता काटकर जागरण का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर आयोजन समिति की ओर से माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास मध्यकालीन भारत के महान संत थे। कहा कि उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया। आजसू के केंद्रीय सचिव ने कहा कि संत रविदास ने अपनी भक्ति के मार्ग से सभी को समृद्ध करने का कार्य किया था। उन्होंने सभी को मानवता के सिद्धांत पर चलने की राह दिखायी। हमें उनके बताए हुए रास्ते में चलने की जरूरत...