मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को संत रवि दास महासभा और बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रवि दास महाराज के जयंती समारोह जयंती सप्ताह टाउन हॉल मुंगेर मेंसम्मान पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रवि दास आश्रम पूरबसराय से शोभा यात्रा सुबह के 10 बजे चलकर मुंगेर शहर का परिभ्रमण करते हुए लगभग 12 बजे टाउन हॉल गोष्ठी सभा में तब्दील हो गयी। वहीं संत शिरोमणि रवि दास जी महाराज पर रचित गीत सुनील कुमार,सोनाली कुमारी ने तबले पर संगत गोपाल राय ने दिया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद व लखीसराय एसपी अजय कुमार तमाम तरह के भेदभाव से मुक्त होकर शिक्षा ,शांति ,भाईचारा का संदेश देते हुए रवि दास जी को याद किये। विशिष्ट अतिथि प्रो.देवराज सुमन प्राचार्य जेआरएस कॉलेज जमालपुर, संजय कुमा...