आरा, फरवरी 12 -- -बड़हरा के बभनगांवा में गाजे-बाजे और उंट-घोड़ों के साथ आकर्षक झांकी भी निकाली गई -पीरो के अंगरा व काकर गांव में उत्सवी माहौल में मनाई गई रविदास जी की 469वीं जयंती आरा/पीरो/ बड़हरा, हि.टी.। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन की ओर से आंबेडकर कॉलोनी वषिष्ठ नगर आरा में बुधवार को शंत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति मनाई गई। स्थापित मूर्ति के पास 649 वीं जयंती समारोह संगठन के महासचिव गोरखनाथ अकेला की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन संगठन के कोसाध्यक्ष सुशील कुमार ने किया। उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में भोजमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी थे। मौके पर सचिव जगजीवन राम, कमता राम, उपाध्यक्ष ...