हाजीपुर, जनवरी 21 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वां राज्य स्तरीय जयंती समारोह आगामी 22 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में मनाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने बताया कि यह समारोह काफी भव्य होगा। इस समारोह में पूरे प्रदेश के लोगों के साथ साथ देश के अन्य भागों से भी लोग पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह को सफल बनाने को लेकर पूरे प्रदेश में प्रमंडल संयोजक, उप संयोजक, जिला प्रभारी एवं उपप्रभारी भी लोगों से जनसंपर्क कर रहे है। उन्होंने बताया को वे भी पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रविदास के अनुयायियों से समारोह में भाग लेने की अपील कर रहे है और लोगो को आमंत्रण पत्र दे रहे है। उन्होंने लोगों से संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताए मार्गों पर चलने की अपील की। लोगों...