चाईबासा, मई 8 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए ग्रुप-ए के लीग मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल, चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया को 6 विकेट से पराजित किया। इस प्रतियोगिता में संत विवेका स्कूल की ये दूसरी जीत है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल की टीम 13.4 ओवर में 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। जयवंत कच्छप ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 32 रन तथा साहिल साहु ने 15 रन बनाए। संत विवेका स्कूल की ओर से तेज गेंदबाज़ अर्पण मुकुट बालमुचू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यश राज ने 6 रन देकर तीन तथा अभिज्ञान सिंह ने 10 रन देकर ...