देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अर्जुन मिश्र ने कालेज के दो शिक्षकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया है। इसमें उन्होंने शिक्षकों से परीक्षा के दौरान ड्यूटी रजिस्टर छीनने और हमले का आरोप दोनो शिक्षकों पर लगाया है। इससे लामबंद शिक्षक भी प्राचार्य के विरुद्ध तहरीर देने की तैयारी में हैं। फिलहाल प्रकरण को लेकर उच्च शिक्षा के गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है। शहर के संत विनोबा पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अर्जुन मिश्र ने 21 मई को कोतवाल को भेजे तहरीर में आरोप लगाया है कि एक दिन पूर्व सुबह 8:25 पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान दो शिक्षकों ने कहा सुनी किया और हमला करने करते हुए हाथ से ड्यूटी रजिस्टर छीन लिया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि कुछ शिक्षक छात्रों ...